बहराइच, सितम्बर 26 -- बहराइच। दरगाह थाना क्षेत्र के असरफा परसौरा निवासी उमाशंकर पुत्र मुन्नी लाल की वृद्ध पत्नी सुनैना को पांच सितंबर को गांव के ही कुछ लोगों ने पैसे के लेन-देन को लेकर मारपीट कर घायल कर दिया था। मां को बचाने पहुंचे टंटू को भी मारापीटा। सुनैना का दाहिना पैर टूट जाने की वजह से लखनऊ के एक निजी हॉस्पिटल में ऑपरेशन कराया गया है। पति का आरोप है कि उसने थाना दरगाह में तहरीर दिया था। इस पर पुलिस ने गुड्डू, अजीत कुमार, रिया बैजंती के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया है, लेकिन सभी नामजद आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और जानमाल की धमकी दे रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...