फिरोजाबाद, जून 27 -- थाना मटसेना क्षेत्र में गुरुवार को बच्चों के विवाद में चले लाठी-डंडों में वृद्ध की मौत के मामले में मृतक के बेटे ने 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। हत्या का परिवार ने आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। किशनदास पुरा में गुरुवार को तीन दिन पहले हुए बच्चों के विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। उसी दौरान वहीं पर गिरकर 60 वर्षीय भगवान सिंह की मौत हो गई थी। मृतक के पुत्र ओमवीर ने राजू, सुनील, रामपाल, अनिल, राजकुमार पुत्रगण सुरेश कुमार, उनकी मां शीला देवी, विकेश, रमेश चंद्र, संजू व धर्मवीर पुत्रगण रामप्रकाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...