बिहारशरीफ, अगस्त 31 -- मारपीट के दौरान निकाली पिस्तौल तो ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस को सौंपा शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के कटनीकोल गांव में दो पक्षों के बीच हुए विवाद के दौरान पिस्तौल लहराने वाले युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। पकड़ा गया आरोपी गांव का ही प्रकाश यादव उर्फ लोहा सिंह है। सदर थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि युवक पास देसी कट्टा बरामद किया गया है, जिसमें कारतुस नहीं था। बताया जाता है कि पकड़े गये युवक का गांव में एक पक्ष से विवाद चल रहा था। इसी में दूसरे पक्ष को डराने के लिए उसने पिस्तौल निकाली थी। इधर, विभिन्न थाना क्षेत्रों में चलाये गये विशेष अभियान में कुल 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें छह लोग विभिन्न मामलों के आरोपी है। जबकि, शेष पियक्कड़ शामिल हैं। इसके अलावा 30 लीटर च...