रामपुर, सितम्बर 19 -- अलग अलग हुई मारपीट में दो महिलाओं समेत तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने गुरुवार को तहरीर मिलने पर आठ लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। तहसील क्षेत्र के गांव मिलक नौखरीद निवासी इस्लाम और शरीफ अहमद के बच्चों में बुधवार को मामूली कहा सुनी हो गई थी। जिस पर दोनों पक्ष आमने सामने आ गए थे। तब ग्रामीणों ने दोनों पक्षो को समझा बुझाकर शांत करा दिया था। इसी बात को लेकर गुरूवार को इस्लाम घर से बाहर जा रहा था। तब शरीफ, जीशान, बबलू, शाने आलम ने रोक कर गाली गलौच शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट कर घायल कर दिया। चीखपुकार सुनकर आसपास के लोग आ गए तब आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने घायल की पत्नी की और से चारों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। वही दुसरी तरफ पुरानी रंजिश को लेकर मसवास...