रुडकी, फरवरी 17 -- मारपीट के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने केस दर्ज करने के साथ ही दोनों मामलों की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। कस्बे के मोहल्ला किला निवासी नईम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मोहल्ले के ही कुछ लोग उनसे रंजिश रखते हैं। आरोप है कि 13 फरवरी को रात करीब 8 बजे उसका पुत्र तोहिद मोहल्ले में ही खड़ा था। इसी दौरान आरोपियों ने उसके साथ गाली गलौज कर दी। इससे पहले की पीड़ित कुछ समझ पाता आरोपियों ने लाठी डंडों व धारदार हथियारों से उस पर हमला कर दिया। पीड़ित ने शोर मचाया तो आसपास के काफी लोग मौके पर एकत्रित हो गए। पीड़ित ने मेडिकल परीक्षण कराकर पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर नामजद किए गए खालिद, आलीशान, शाहिद व रजा निवासी मोहल्ला किला के खिलाफ केस दर्ज कर...