रुडकी, फरवरी 25 -- मारपीट के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने मंगलवार को पीड़ितों की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के टांडा भनेड़ा गांव निवासी अमजद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 19 फरवरी को उसका भाई मुदस्सिर सर्कस देखकर घर लौट रहा था। दो आरोपियों ने उसे घेर कर गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट की। पीड़ित किसी तरह से जान बचाकर भाग निकला। कुछ देर बाद ही आरोपियों ने लाठी डंडो और धारदार हथियारों से पीड़ित पर हमला बोल दिया। उसे गंभीर चोटे आई है। मारपीट में पीड़ित का कान भी कट गया। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने नामजद किए गए अफजल, आशु, साबिर व दानिश निवासी टांडा भनेड़ा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिं...