रुडकी, मई 10 -- लिब्बरहेड़ी गांव के मारपीट करने के दो अलग अलग मामलों में पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर पर दो मामलो में केस दर्ज कर जांच शुरु की है। कोतवाली क्षेत्र के गांव लिब्बरहेड़ी निवासी रामपाल सिंह ने पुलिस को तहरीर दी कि पड़ोस के ही कुछ लोग उनके मकान के पीछे आरोप है आरोपियों ने ईट-पत्थरों से हमला बोल दिया। जिसमें पीड़ित वह उसकी पत्नी को गंभीर चोट आई थी। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित की तहरीर पर विनोद कुमार, सुबोध कुमार, सोनू कुमार व करिश्मा के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...