हाजीपुर, सितम्बर 19 -- लालगंज । संवाद सूत्र लालगंज नगर परिषद क्षेत्र के अगरपुर गांव में दो पक्षों में हुई मारपीट एवं गाली-गलौज के मामले में 09 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लालगंज थाना क्षेत्र के अगरपुर गांव की सरिता देवी ने लालगंज थाने पर मारपीट गाली-गलौज के मामले में 06 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवेदन में लिखा हैं कि पटीदार गोरख साह सहित 06 लोगों ने 17 सितंबर को जबरन घर में घुसकर मारपीट एवं गाली-गलौज किया। मारपीट के दौरान सोने की जितिया एवं मंगलसूत्र छीनने का भी आरोप लगाया गया है। वहीं दूसरे पक्ष के सुषमा देवी ने मारपीट एवं गाली गलौज का इल्जाम लगाते हुए 03 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है। वहीं एक अन्य मामले में बकरी चराने के मामले में हुए मारपीट एवं गाली-गलौज के मामले में एक न...