दरभंगा, नवम्बर 30 -- मनीगाछी। बाजितपुर थाना क्षेत्र के मलकाना गांव निवासी मो नौशाद साह‌ एवं बद्री साह को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।इसकी गिरफ्तारी सहरसा जिला के बलवा घाट थाना क्षेत्र के पचराम गांव से किया गया है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि इनके विरुद्ध थाना में कांड संख्या 55/25 दर्ज है।गत 23 अगस्त 2025 को गांव में हुई मारपीट की घटना में बुरी तरह जख्मी कर देने के बाद‌ यह फरार चल रहा था। यह गिरफ्तारी बाजितपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में अन्य पुलिस बल की गठित टीम के द्वारा सहरसा जिला के बलवा घाट थाना क्षेत्र के पचराम गांव से किया गया है। इस कांड के अन्य पांच आरोपियों की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है। दुष्कर्म मामले में धराया दरभंगा। भालपट्टी थाना क्षेत्र के एक गांव में लगभग पांच महीना पहले हुए ...