चतरा, जुलाई 4 -- लावालौंग, प्रतिनिधि। लावालौंग थाना पुलिस ने कांड संख्या 45/25 एवं 46/25 में नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान ग्राम आरा आतु निवासी भोला यादव एवं तेजनारायण साहू के रूप में हुई है। उक्त दोनों आरोपीयों पर एक-दूसरे को मारपीट कर जख्मी करने का आरोप है। इस मामले में पीड़ित पक्ष की शिकायत पर थाना में एफआईआर दर्ज की गई थी। पूछे जाने पर थाना प्रभारी रुपेश कुमार राय ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों को उनके घर से गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस मामले की आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...