बलिया, नवम्बर 25 -- रसड़ा। इलाके के नागपुर गांव में शनिवार की रात बारात में नाच देखने के दौरान हुई मारपीट और चाकूबाजी की घटना में पुलिस ने तीन आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपियों का चालान कर दिया। नागपुर निवासी विराट सिंह की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया था। पीड़ित का कहना है कि गांव में आयी बारात में नाच देखने के दौरान नागरपुर निवासी गोलू राजभर, चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के महरेंव निवासी बृजेश व आदर्श समेत अन्य ने हमला कर घायल कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...