शाहजहांपुर, अप्रैल 22 -- गांव कुंवरपुर जप्ती निवासी अनुज मिश्रा ने गांव के ही कई लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। गांव के मनोज, प्रमोद, आयुष, अभय, अनुराग, अनिकेत, देव, मोहित, रोहित, शिवम, अमन, तुल्ला, बल्लू, अतुल के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। अनुज ने तहरीर देकर देकर बताया कि, रविवार दोपहर कम्बाइन से अपने गेंहू कटवा रहा था, तभी आरोपी आये ओर कंबाइन चालक को गाली-गलौज करते हुए कहा कि, पहले मेरे गेहूं की फसल काटो। विरोध करने पर गाली-गलौंज करने लगे। उनसे बचने के लिए खेत में बनी कोठरी में छिप गया, तभी ये लोग एक राय होकर आए ओर मारपीट कर हमलावर हो गए। घरेलू सामान तोड़कर नुकसान कर दिया। साथ ही जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...