रामपुर, जून 26 -- मिलक। मारपीट और जान से मारने की धमकी के आरोप में पीड़िता ने ससुराल पक्ष के चार लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। नगर के मोहल्ला रौरा खुर्द निवासी पिंकी ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि वह बीते रविवार को धनेली उत्तरी स्थित अपनी ससुराल गई थी। जहां मौजूद बरेली निवासी ननद लक्ष्मी, उत्तराखंड के देहरादून निवासी छोटी ननद उषा, सास कृष्णा देवी और ससुर रामौतार ने उससे कहा कि तू यहां क्यों आई है और गालियां देना शुरू कर दिया।आरोप है कि विरोध करने पर उसको मारा पीटा साथ ही ननद लक्ष्मी ने उसके हाथ में चाकू मार दिया। जिससे उसको गंभीर चोटे आई है।पीड़िता ने लिखा कि ससुराल वालों के खिलाफ दहेज आरोप में मुकदमा दर्ज कराया हुआ है। मुकदमा दर्ज किए जाने के दिन से ही उसका पति फरार है।जिससे वह मिलने आई थी।आरोप लगाया कि...