संभल, जून 24 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव मझौला में मारपीट के आरोप में पुलिस ने महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। समीर पुत्र गुलाम मोहम्मद निवासी गांव मझोला ने कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि 22 जून को सुबह 11 बजे करीब पड़ौस के कुछ लोग गाली-गलौच करने लगे। विरोध किया तो, मारपीट की। मारपीट में वह व पत्नी समेत बेटी घायल हो गई। शोर मचाने पर लोगों को आता देख हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। प्रभारी निरीक्षक हरीश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर गांव मझौला निवासी महिला चांदतारा समेत भूरा व साने आलम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...