प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 26 -- लालगंज, संवाददाता। रायबरेली के गढी इस्लाम नगर कोतवाली सलोन निवासी मानसी मिश्रा पत्नी गौरव मिश्रा के मुताबिक वह लालगंज के धधुआ गाजन में किराए के कमरे में रहती है। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि 21 अप्रैल को सुबह पीड़िता की जेठानी अवंतिका अपने भाई के साथ पहुंची और गाल-गलौच करते हुए पारिवारिक रंजिश को लेकर मारपीट की। इसके बाद जानलेवा धमकी देते हुए चली गई। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...