हरिद्वार, नवम्बर 15 -- हरिद्वार। पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी पर मारपीट का आरोप सामने आने के बाद एसएसपी ने सिपाही राजेश सिंह को निलंबित कर दिया है। देहरादून से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कार्रवाई की है। घटना देहरादून के राजपुर थानाक्षेत्र की है, जहां शुक्रवार की रात को राजेश सिंह पर आर यशोवर्धन, निवासी देहरादून के साथ मारपीट करने का आरोप लगा था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने विस्तृत रिपोर्ट हरिद्वार पुलिस को भेजी। रिपोर्ट और तथ्यों के परीक्षण के बाद एसएसपी हरिद्वार ने माना कि सुरक्षा में लगे कर्मी का आचरण नियमों के विपरीत है, जिसके बाद तत्काल निलंबन का आदेश जारी किया गया। इसकी पुष्टि एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...