मोतिहारी, जून 22 -- बंजरिया। बंजरिया थाना क्षेत्र के एक युवक को पुलिस ने पत्नी के साथ मारपीट के आरोप में शनिवार को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार युवक सिसवा पंचायत का हैदर अली(38) पिता मो सागिर है । पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जानकारी के अनुसार सिसवा पंचायत की रेहाना खातून ने बंजरिया थाने में आवेदन देकर बताया कि उसके पति मो कैश और उसके परिवार के सदस्य ने उसे मिलकर 17 जून को जान से मारने की नीयत से मारपीट किया। जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गई । उसका पति मुंबई में काम करता था । उसका पति उससे हमेशा अपने मायके से पैसा मांगने को कहता था जिससे उसके पिता ने उसके पति को पैसा देकर दुकान खुलवाया था । कुछ दिनों के बाद वह दुकान बंद कर बाहर कमाने चला गया । मुम्बई से आने के बाद वह दुबारा अपने पत्नी से अपने घर वालो...