रुद्रपुर, दिसम्बर 31 -- खटीमा, संवाददाता। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मारपीट के मामले में पत्नी और दो बेटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बरी अंजनिया निवासी दीपक विश्वास हाल निवासी शक्तिफार्म रतन फार्म नंबर दो रामनगर सितारगंज ने न्यायालय में सौंपे प्रार्थना-पत्र में कहा है कि उसकी पत्नी और बच्चे आए दिन गाली-गलौज करते हैं। पीड़ित का आरोप है कि उसकी पत्नी उससे अलग होने का दबाव बनाती है। जिसके चलते उसका बड़ा बेटा अलग रहता है और उसकी पत्नी दोनों छोटे बेटे दिनेश विश्वाश और जीवन विश्वास के साथ रहती है। पीड़ित ने कहा कि 25 जून को वह भुड़िया में मकान बना रहा था कि तभी उसकी पत्नी आलो देवी दोनों बेटों को लेकर पहुंची और उसके साथ चाकू से हमला कर मारपीट की और जेब में रखे 76,000 रुपये निकल लिए। मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है।

हिंदी...