अल्मोड़ा, दिसम्बर 24 -- अल्मोड़ा। कोतवाली में दो परिवारों के बीच विवाद का मामला आया है। एक पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने पिता-पुत्र और बेटे पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक गधौली पिल्खा निवासी रघुली देवी ने तहरीर सौंपी है। कहना है कि घर के आंगन में लगे लोहे के खंबे को लेकर लाल सिंह बोहरा, उसकी पत्नी चम्पा बोरा और बेटे पवन सिंह बोरा ने उनके और बहू भगवती कनवाल, लीला और जानकी कनवाल के साथ मारपीट की। बचाव में आए गोविंद सिंह और विशन सिंह पर भी आरोपियों ने लोहे के एंगल और डंडों से हमला कर दिया। इससे उनमें डर का माहौल बना हुआ है। कोतवाल योगेश चंद्र उपाध्याय ने बताया कि आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...