हरदोई, दिसम्बर 14 -- टड़ियावां। थाना क्षेत्र के गांव महुआचाचर निवासी सुशील ने पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट लिखाई है। उसने बताया कि गांव के राजेश व छोटे ने उसके खेत में बोई उरद की फसल ट्रैक्टर से पलट कर अपनी सरसों की बुआई कर दी। आरोप लगाया कि उसके विरोध करने पर गाली-गलौज कर लाठी डंडों से पिटाई कर दी। उसने पुलिस को बताया कि बचाव के चक्कर में वह घर में घुस गया। आरोपियों ने अपने छत पर चढ़कर उसके घर ईंट फेंक कर हमला कर दिया। थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि आरोपित राजेश व छोटे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...