रुडकी, फरवरी 10 -- आरोपियों ने पीड़िता और उसकी बहन के साथ मारपीट करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया। दो आरोपियों ने महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो महिलाओं समेत चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मीरा निवासी पीठ बाजार ज्वालापुर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती 28 नवंबर को वह अपनी बहन के घर मंडावली में आई हुई थी। आरोप है कि बहन की सास ने गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद महिला के पोते व पुत्र ने गाली गलौज करते हुए महिला को नीचे खींचकर उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए कपड़े फाड़ दिए। आरोपियों द्वारा गला दबाकर मारने का भी प्रयास किया गया। पीड़िता के जीजा के आने पर आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उप...