रुडकी, फरवरी 16 -- क्षेत्र के गांव निवासी एक व्यक्ति ने रविवार को पुलिस को तहरीर देकर गांव निवासी एक व्यक्ति और एक अज्ञात के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने का आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। झबरेड़ा थाना क्षेत्र के गांव शेरपुर खेलमऊ निवासी राजेंद्र सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शनिवार की सुबह लगभग 10 बजे गांव का अमित और एक अज्ञात उसके घर पर पहुंचे और गाली गलौज शुरू कर दी। इसका विरोध करने पर उन्होंने परिजनों के साथ मारपीट शुरू की। थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा का कहना है कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...