रुद्रपुर, जून 8 -- किच्छा, संवाददाता। मारपीट के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। चन्द्रपाल पुत्र नत्थू लाल निवासी ग्राम कुरैय्या ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि बीते बुधवार रात्रि करीब नौ बजे लाल सिंह पुत्र भीमसेन और उसके भाई महेन्द्र निवासी ग्राम कुरैय्या ने उसके साथ मामूली विवाद को लेकर गालियां देते हुए धारदार हथियार और लाठी डंडो से मारपीट की। इस घटना में उसका हाथ दो जगह से फैक्चर हो गया और हाथ की अंगुलियों में टांके आए। शोर शराबा होने पर अन्य व्यक्ति मौके पर आ गये और उसे बचाया। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गये। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...