आगरा, फरवरी 20 -- मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाने के मामले में तीन महिलाओं को राहत मिल गई है। अदालत ने आरोपिता मीरा देवी, मुन्नी देवी और शीला देवी का अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र मंजूर कर लिया। वादी मलखान सिंह ने थाना बरहन में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि 26 नवंबर 23 की दोपहर वह अपने खेत पर काम कर रहा था। उसी दौरान आरोपित और महिला आरोपितों ने लाठी, डंडों व ईंट से प्रहार कर उसके परिजनों को घायल कर दिया। आरोपिता की ओर से अधिवक्ता नीरज पाठक ने तर्क दिए कि चुटैल का कोई मेडिकल प्रस्तुत नहीं किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...