रुडकी, मई 14 -- खेत में सिंचाई करने गए युवक के साथ तीन युवकों ने बुधवार को मारपीट कर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। डाडा जलालपुर गांव में खेत में सिंचाई करने गए युवक के साथ कुछ युवकों ने गाली गलौज कर दी। विरोध करने पर उन्होंने युवक के साथ मारपीट कर उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। आरोपी फायरिंग करते हुए वहां से फरार हो गए। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने घायल रोहित कुमार की तहरीर के आधार पर मारपीट कर घायल करने और फायरिंग करने के आरोप में नितिन कश्यप, दीपक पाल, निवासी डाडा जलालपुर, अभी कपिल निवासी छागामजरी, थाना भगवानपुर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। उप निरीक्षक विनय मोहन त्रिवेदी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर ...