सहारनपुर, अगस्त 30 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव रसूलपुर निवासी एक व्यक्ति ने गांव के ही छह लोगों पर उसके बेटे के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।पुलिस ने सभी नामजद लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। दर्ज रिपोर्ट में राजू का कहना है कि उसका बेटा मनीष लकड़ी कटान करने वाली लेबर में काम करता है। शुक्रवार की रात करीब 11 बजे जब वह कटान से वापस गांव में आ रहा था, तो रास्ते में उनके गांव के ही प्रमोद व मेघराज पुत्रगण सकटू, विशाल पुत्र प्रमोद, विकास कुमार पुत्र मेघराज, मेमपाल व मंगेश पुत्रगण सरदारा ने उसे पकड़ लिया और उसकी लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई की। आसपास के लोग शोर सुनकर मौके पर पहुंचे और उन्होंने उसके बेटे को बचाया। उसके बेटे को गंभीर चोटें आई है। आरोप है, कि आरोपी उसके बेटे को जान से मारने की धमकी देकर गए है। आरोप ह...