संभल, दिसम्बर 14 -- बहजोई। कोतवाली क्षेत्र के गांव बंजरपुरी में मारपीट के आरोप में चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। प्रभारी निरीक्षक संत कुमार ने बताया कि गांव बंजरपुरी निवासी कुसमा देवी ने कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि 12 दिसंबर को शाम गांव के ही कुछ लोग उसके व उसके जेठ के साथ गाली गलौज करने लगे। विरोध किया तो मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पूरे मामले में तहरीर के आधार पर आरोपी राम खिलाड़ी पुष्पेंद्र विजय व रामसरन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...