हाथरस, जून 15 -- सिकंदराराऊ। संवाददाता धम्मवीर भंते पुत्र भरत सिंह सबल जाटव निवासी मौहल्ला नौरंगाबाद पूर्वी ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है। कि राजाबाबू, श्यामबाबू मनमोहन, ललित बाबू पुत्रगण भीकमपाल, सरस्वती, भारती, लक्ष्मी पुत्रीगण भीकमपाल, मधु पुत्री बनवारी, राजरानी पुत्री राजाबाबू, राधा देवी पत्नी श्यामबाबू, ममता देवी पत्नी मनमोहन निवासीगण मौहल्ला गढ़ पुरदिलनगर पिछड़ी जाति कुशवाहा द्वारा मुझको ट्रस्ट में बने मकान एवं चारदीवारी में घुसकर लाठी डंडे, सरिया, तमंचा, हॉकी से लैस होकर मारपीट करना व गाली गलौज देते हुये जाति सूचक शब्द कहकर अपमानित करना तथा चारा भूसा छप्पर में आग लगाना एवं ज्वलनशील पदार्थ डालकर बादी को जलाने का प्रयास करने एवं बिजली की केबिल मीटर उखाडकर फेंक देने एवं धार्मिक आस्था से छेड़छाड़ कर धार्मिक उन्माद...