रुद्रपुर, मई 17 -- रुद्रपुर, संवाददाता। एक परिवार पर पिता-पुत्र को रस्ते में रोक मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने का आरोप लगा है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने एक ही परिवार के 6 सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। संजय नगर खेडा निवासी निताई मंडल ने कोर्ट में दिए पत्र में कहा कि उनका ट्रांजिट कैंप में पान का खोका है। बीते 18 मार्च की रात वह अपने बेटे हरिचांद मंडल के साथ खोका बंद कर अपने घर जा रहा था। इस दौरान ठाकुर नगर में सुनील और उसकी पत्नी ने उन्हें को रोक दिया और गाली-गलौज कर मारपीट करने लगे। इस बीच सुनील की माता, बहन और उसके दो भाई भी मौके पर पहुंचे गए और लोहे की रॉड से बेटो को पीटने लगे। बेटे के जेब में रखे 7 हजार रुपये नगदी लेकर फरार हो गए। मामले में उन्होंने 22 मार्च को थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस को तहरीर दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं...