हरिद्वार, फरवरी 25 -- पथरी। एक्कड़ खुर्द में झगड़ा कर रहे एक व्यक्ति को चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया। पुलिस के अनुसार एक्कड़ खुर्द निवासी मोहर्रम पुत्र सलीम ने तहरीर देकर बताया की नावेद पुत्र सुलेमान उसके साथ मारपीट व गालीगलौज कर रहा है साथ ही चाकू लेकर जान से मारने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से पुलिस ने चाकू भी बरमाद किया है। तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसओ पथरी रविन्द्र कुमार ने बताया आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश कर जेल भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...