समस्तीपुर, अक्टूबर 14 -- उजियारपुर। थाना क्षेत्र के लोहागीर गांव से पुलिस ने थाना के एक कांड में फरार चल रहे मां बेटा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत के लिए भेज दिया। गिरफ्तार महिला की पहचान लोहागीर के शंकर सहनी की पत्नी अनिता देवी व उसके पुत्र संदीप सहनी के रूप में की गयी है। दारोगा राजनाथ राय ने बताया कि दोनों मां बेटे के उपर पिछले वर्ष विश्वकर्मा पूजा के दौरान गांव में मारपीट करने से सम्बंधित केस दर्ज है। केस दर्ज होने के बाद ये लोग फरार चल रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...