बस्ती, सितम्बर 7 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। युवक की पिटाई मामले में पुलिस ने पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष के भतीजे व भाजपा क्षेत्रीय मंत्री महिला मोर्चा के पुत्र समेत चार नामजद व अन्य अज्ञात के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पैकोलिया थानाक्षेत्र के संथुआ निवासी अब्दुल वाहिद ने पुलिस अधीक्षक बस्ती को दिए प्रार्थना पत्र में बताया है कि 27 अगस्त 2025 की रात लगभग नौ बजे वह अपनी बभनान स्थिति दुकान बंद करके स्कूटी से घर जा रहा था। अभी वह गौर थानाक्षेत्र के कलादीनपुर गांव के पास पहुंचा था कि बाइक से पीछा करते आए बदमाश रज्जन सिंह निवासी बढ़या थाना गौर ने असलहा सटाकर रोक लिया। पैकोलिया थाना क्षेत्र के पिकौरा गांव निवासी विवेक तिवारी ने गाड़ी पर बैठा लिया। इसी दौरान एक गड्ढा पड़ने से झटका लगा और गाड़ी गिर गई। उनके साथ आए आशीर्वाद जायसवाल...