धनबाद, सितम्बर 1 -- झरिया बस्ताकोला के समीप रेस्टोरेंट में खाना खाने आए बनियाहीर सात नंबर के जीतेंद्र तुरी की मामूली विवाद में पिटाई कर दी गई। जीतेंद्र ने झरिया थाना में इसकी शिकायत की है। झरिया पुलिस मारपीट के आरोपी युवक भोला को पकड़ने उसके घर विक्ट्री दुर्गा स्थान गई थी, जहां उस युवक ने पुलिस पर ही कैंची से प्रहार कर दिया। हालांकि पुलिस बाल-बाल बच गई और आरोपी को हिरासत में लिया। जीतेंद्र ने पुलिस को बताया कि एक साल से बस्ताकोला स्थित रामप्रवेश कुमार की फर्नीचर दुकान में काम करता है। रविवार खाना खाने होटल गया था। तभी रेस्टोरेंट के पास नशे में धुत भोला से सड़क से हटने को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद भोला ने कई युवकों को बुलाकर उसकी पिटाई कर कर दी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...