जहानाबाद, अप्रैल 19 -- रतनी, निज संवाददाता शकूराबाद थाना क्षेत्र के खैरूचक गांव में मारपीट के आरोपी के घर की संपत्ति को पुलिस ने कुर्क कर थाने लाई है। थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि खैरूचक गांव निवासी केसरी देवी पति रामईश्वर यादव के विरुद्ध थाने में मामला दर्ज था लेकिन तब से उपरोक्त लोग फरार चल रहे थे। इस मामले में आरोपी लोगों के विरुद्ध न्यायालय से कुर्की जप्ती का वारंट निर्गत हुआ था। इसके बाद पुलिस दलबल के साथ उसके घर पहुंची जहां उसके घर का मेन गेट दरवाजा सहित कई सामान कुर्क कर थाने लाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...