सिद्धार्थ, सितम्बर 16 -- डुमरियागंज। डुमरियागंज थाना क्षेत्र के नेबुआ गांव के पास कार की टक्कर से पैदल जा रहा व्यक्ति घायल हो गया था। इसके बाद डुमरियागंज कस्बा में मनबढ़ों ने कार सवार दो युवकों को जमकर मारा पीटा और नेबुआ गांव उठा ले गए। वहां पर भी मारा पीटा और धारदार हथियार से गला रेत कर जान से मारने की कोशिश की। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने एक आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। पथरा बाजार थाना क्षेत्र के आलापुर गांव निवासी शुभम त्रिपाठी पुत्र रमापति त्रिपाठी ने 11 सितंबर को डुमरियागंज पुलिस को दिए तहरीर में बताया था कि उसके चचेरे भाई अंकुर त्रिपाठी पुत्र उमापति त्रिपाठी व संदीप त्रिपाठी पुत्र स्व. सुरेश चंद्र त्रिपाठी अपने दोस्त धनोहरी गांव निवासी दुर्गेश मिश्र को गुरुवार शाम उसके घर छोड़ने...