हिन्दुस्तान संवाद, अगस्त 10 -- यूपी के आगरा के होटल में युवक से मारपीट के आरोप में गिरफ्तार तीन युवकों को छुड़ाने के लिए पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह ने शमसाबाद थाने पर आठ घंटे धरना दिया। पुलिस आयुक्त ने साफ कह दिया कानून से ऊपर कोई नहीं। युवकों को नहीं छोड़ा जाएगा। मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है। रविवार को तीनों आरोपित युवकों को एसीपी कोर्ट में पेश किया गया। बुधवार को होटल डीपी में सलमान नाम के युवक के साथ मारपीट हुई थी। वह अपने समाज की एक महिला के साथ होटल में रुका था। महिला के हिंदू होने की आशंका पर हिंदूवादी संगठन के युवक होटल पहुंच गए थे। युवक को कमरे से निकालकर पीटा था। पुलिस की मौजूदगी में भी मारपीट हुई थी। इस मामले में होटल मालिक ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। वीडियो वायरल होने पर पुलिस से सवाल-जवाब हुए। पुलिस ने शनिवार को ...