अमरोहा, जून 16 -- मारपीट व दलित उत्पीड़न के मामले में दूसरे संप्रदाय के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने का आरोप लगाते हुए जाटव समुदाय के लोगों ने हंगामा किया। अपने घरों पर पलायन की स्लिप चस्पा कर दी। खबर लगते ही मौके पर पहुंचे विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस के आला अफसरों से वार्ता की। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गुहार लगाई। मामला नगर के संभल मार्ग किनारे स्थित कांशीराम कालोनी का है। रविवार सुबह लोग सोकर उठे तो कालोनी के करीब दस घरों के बाहर कागज की स्लिप चिपकी थीं, जिन पर लिखा था कि धर्म विशेष के लोगों के उत्पीड़न की वजह से हिंदू समुदाय के लोग पलायन को मजबूर हैं। खबर लगते ही खलबली मच गई। विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष मोहित अग्रवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और पूरे मामले की जानकारी ली। सपना पत्नी...