काशीपुर, जून 20 -- काशीपुर, संवाददाता। कांग्रेस आईटी सेल के प्रदेश सचिव के साथ मारपीट कर वीडिया वायरल के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने शुक्रवार को एएसपी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। जहां पर कांग्रेसियों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग उठाई। बता दें कि बीते दिनों चार अज्ञात नकाबपोश युवकों ने कांग्रेस आईटी सेल के प्रदेश सचिव रवि पपनै पर जानलेवा हमला कर मारपीट की थी। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। इसी से आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घटना के अगले दिन दोषियों की गिरफ्तारी को लेकर एएसपी अभय सिंह से मुलाकात की। जिस पर एएसपी ने कांग्रेसियों को आश्वस्त किया था कि वह जल्द ही दोषियों को चिह्नित कर गिरफ्तार करेंगे, लेकिन 5 दिन बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं...