गिरडीह, जून 18 -- पचम्बा, प्रतिनिधि। गिरिडीह जिला स्थित पचम्बा थाना के सुंदरटांड़ के सैकड़ों महिला-पुरुषों ने बुधवार को पचम्बा थाना का घेराव किया। थाना का घेराव कर रहे ग्रामीण मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। दो घंटे बाद थाना प्रभारी के आश्वासन पर वेलोग थाना का घेराव खत्म कर गांव लौट गए। ग्रामीणों का कहना था कि सुंदरटांड़ के सदर एवं सदर के भाई के साथ पंचायत के दौरान कुछ लोगों ने मारपीट की है। उन लोगों ने पचम्बा थाना पुलिस से इसकी शिकायत की थी, लेकिन अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है और न ही इस मामले में किसी की गिरफ्तारी ही हुई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सुंदरटांड़ के सदर मुख्तार अंसारी ने बताया कि 15 जून की रात लगभग साढ़े आठ बजे अंजुमन की एक बैठक में आरोपियों के द्वारा उनके ऊपर लात-घूसों और लाठी-डंडों से...