मुजफ्फरपुर, मई 8 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता मध्य विद्यालय करमचंद रामपुर बलड़ा, कुढ़नी के प्रधानाध्यापक राकेश कुमार की सेवा पुनर्बहाली को लेकर गुरुवार को विधान परिषद वंशीधर ब्रजवासी ने क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक हामिद अंसारी से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में बेंच डेस्क की आपूर्ति, सब्मर्सिबल के अधिष्ठापन, प्रीफैब स्ट्रक्चर के निर्माण, चहारदीवारी एवं भवनों की मरम्मत आदि के नाम पर व्यापक पैमाने पर अनियमितता बरती गई। जिला प्रशासन द्वारा गठित जांच टीम ने अनियमितता की पुष्टि की है। प्रधानाध्यापकों के फर्जी हस्ताक्षर से फर्जीवाड़ा की भी पुष्टि अन्य जांच टीम ने की है। मामला केवल कमीशनखोरी और अवैध उगाही का है। उल्लेखनीय है कि डीइओ के साथ मारपीट के आरोप में एचएम को बर्खास्त कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...