कानपुर, मई 5 -- गोविंदनगर थाने के पास कार सवार युवकों ने मामूली बात पर व्यापारी को पीट दिया। मौके पर पहुंची पुलिस आरोपितों को हिरासत में लेकर थाने लाई और मुंशियाने में बिठा दिया। उधर, व्यापारी के साथ मारपीट की सूचना पर 100 से अधिक लोगों की भीड़ ने गोविंदनगर थाने का घेराव कर अंदर घुस गई और युवकों को पीटना शुरू कर दिया। पुलिस कर्मियों ने विरोध किया तो उनसे भी अभद्रता हुई। दरोगा का बिल्ला नोच दिया। आनन फानन में बाबूपुरवा सर्किल सहित कई थानों का फोर्स पहुंचा और लाठियां पटक कर थाने के बाहर खदेड़ा। मामले में व्यापारी की तरफ से युवकों के खिलाफ जबकि पुलिस की ओर से 100 से अधिक लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। गोविंदनगर सात ब्लॉक निवासी गिरीश चावला की रिजवी रोड पर बिजली के उपकरणों की दुकान है। रविवार रात वह घर के बाहर अपनी कार के पास ख...