फरीदाबाद, अक्टूबर 13 -- फरीदाबाद। थाना धौज की टीम ने लड़ाई -झगड़े के दो अलग-अलग मामलों में 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, सिरोही गांव में दो पक्षों में छह सितंबर को झगड़ा हुआ था, जिसमें दोनों पक्षों के लोग घायल हुए थे, जिस पर थाना धौज में दोनों पक्षों के विरुद्ध मामले दर्ज किए थे। थाना धौज की टीम ने इस मामले में कार्रवाही करते हुए दोनों पक्षों से 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान सिरोही गांव निवासी तालिम , आलिम, सैफअली , मुफिद , मुस्तकीम, अजरु, अमजद, जुबेर, असलम, फर्रमुदीन, साबिर, सरफू को गिरफ्तार किया है। पुलिसने आरोपियों को अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में नीमका जेल भेज दिया है। एक अन्य मामले में धौज गांव में झगड़े के मामले में पुलिस की टीम ने चार आरोपी मुस्लिम, शकील , शबान...