जौनपुर, जनवरी 16 -- बदलापुर, हिन्दुस्तान संवाद। मारपीट की दो अलग-अलग घटनाओं में सात के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है। नगर के हंकारपुर वार्ड निवासी एवं संविदा कर्मी सुशील उपाध्याय ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि 12 जनवरी की रात वह बाइक से अपने साथी बृजेश सिंह के साथ घर जा रहा था। जैसे ही गांव के मोड़ पर पहुंचा था तभी पहले से घात लगाकर खड़े पांच लोगों ने रोक लिया। जिसमें राजा दूबे, गगन व अमन मौर्य तथा दो अज्ञात ने गाली देते हुए मारपीट कर ली। जब मैं बाइक लेकर भागा तो पत्थर फेंकने लगे। इसी तरह लेदुका गांव निवासी अमीन ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि गांव के ही श्रवण दुबे और उनके पिता तुलसीदास लाठी-डंडे से मारपीट कर घायल कर दिए। दोनों मामले में पुलिस केस दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...