हरदोई, दिसम्बर 6 -- पाली, संवाददाता। मारपीट करने के एक मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर पिता पुत्रों सहीत पांच नामजद और कुछ अज्ञात व्यक्तियों पर छह संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। थाना क्षेत्र के गांव बाबरपुर निवासी अमरीष कुमार ने दी तहरीर में बताया कि शुक्रवार शाम पांच बजे के आसपास अपने गांव बाबरपुर से कार द्वारा भरखनी गांव में बहनोई हर्षित दीक्षित के घर जा रहा था। भरखनी मार्ग पर बहनोई की दुकानें बनी हुई है। दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे बाबरपुर निवासी नन्हे मिश्रा, अपने पुत्रों रानू, रोहित व खनिकलापुर निवासी रिश्तेदार हर्ष पाठक, मुड़रामऊ निवासी रामजी त्रिवेदी व अन्य अज्ञात व्यक्ति मिलकर तोड़ रहे थे। वह अपने मोबाइल फोन से वीडियो बनाने लगा। आरोप है कि इस पर सभी ने अमरीष पर लाठी, डंडे व धारदार शस्त्र से हमला करना शुरू कर दिया। ...