रांची, जून 12 -- रांची, वरीय संवाददाता। बाल श्रमिक आदिवासी बच्ची से मारपीट की शिकायत 1098 में दर्ज होने और रेस्क्यू के 48 घंटे के बाद भी बच्ची का मेडिकल नहीं हो पाया। मामला कांके स्थित कोंगे जयपुर में 12 वर्षीय बच्ची के साथ पिछले पांच माह से उत्पीड़न और मारपीट हो रही थी। पीड़िता की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोगों ने सामाजिक कार्यकर्ताओं को घटना बताई। इसके बाद आठ-नौ जून को ट्रोल फ्री नंबर पर भी शिकायत की गई। शिकायत के आधार पर चाइल्ड लाइन और सामाजिक कार्यकर्ता पुलिस के साथ 10 जून को बच्ची को जयपुर निवासी बबिता देवी और उसके पुत्र हर्षचंद्र जो सीसीएल में सुरक्षाकर्मी हैं उनके आवास से रेस्क्यू किया। सामाजिक कार्यकर्ता रोजालिया तिर्की, अर्पणा बाड़ा निर्मला एक्का, ऋतु ने बताया कि बच्ची अनगड़ा के जोन्हा की निवासी है। बच्ची के साथ घर में जहां कैमरे नह...