एटा, मई 24 -- मारपीट की सूचना पर पहुंची 112 डायल की पुलिस पर पथराव कर दिया। इसमें एक कांस्टेबल घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है। पथराव करने वालों ने गांव के युवक के साथ मारपीट कर उसकी बाइक को जला दिया था। थाना बागवला क्षेत्र के गांव उलायतपुर निवासी दीपक पुत्र ओमप्रकाश अपने दोस्त के घर गया था। आरोप है कि यहां पर दलवीर पुत्र बेचेलाल ड़ाई झगड़ने लगा। जब तक वह समझ पाता कि तब तकदलवीर ने सिर में डंडा मार दिया। इससे उसके गंभीर चोटे आई। यहीं पर खड़ी बाइक में दलवीर ने आग लगा दी। इससे बाइक पूरी तरह से जल गई। मारपीट की सूचना डायल 112 को दी गई है। पीआरबी की टीम मौके पर पहुंची। आरोप है कि जैसे ही पुलिस की टीम पहुंची वैसे ही पुलिस पर भी पथराव कर दिया। पुलिस के साथ अभद्रता की ...