प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 14 -- कुंडा। कोतवाली के भावनगर ताजपुर गांव निवासी संगीता देवी ने पुलिस को तहरीर दी। उसका पति संतोष कुमार दिल्ली में रहता है। 12 मई की शाम गांव का ही युवक उसके दरवाजे से कुछ दूर पर नाली की खोदाई कर रहा था। विरोध करने पर मारपीट की तो उसने पुलिस से शिकायत की। शिकायत से चिढ़कर शाम को उसके घर में आरोपी चाकू, पेंचकस लेकर घुस गया मारा पीटा। आरोप है कि सिर पर पेंचकस हमला करने से वह गंभीर घायल हो गई। पुलिस ने घायल को सीएचसी मे भर्ती कराया। पीड़िता संगीता देवी की तहरीर पर पुलिस ने अवधेश यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...