बक्सर, मार्च 19 -- सिमरी, हमारे प्रतिनिधि। तिलक राय के हाता थाना अंतर्गत तिलक राय के हाता गांव में मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित पिन्टू कुमार यादव ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर कहा है कि वह अपने पिता व भाई के साथ खेत में फसल काटने गया था। फसल कटाई के दौरान शिवजी यादव, अजीत यादव, लव कुमार, नीतीश यादव, कुश यादव सहित अन्य लोग आकर गाली-गलौज और मारपीट कर मुझे व मेरे पिता को जख्मी कर दिया। जख्मियों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिमरी में कराया गया। पुलिस ने पीड़ित के लिखित शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...