अमरोहा, नवम्बर 26 -- अमरोहा। मारपीट के दो मामलों में पुलिस ने चार सगे भाइयों समेत छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। परिजन निजी अस्पतालों में घायलों का उपचार करा रहे हैं। यह मामले रजबपुर व नौगावां सादात थाना क्षेत्र से जुड़े हैं। कस्बा नौगावां सादात के मोहल्ला गूला तालाब का रहने वाला गुड्डू पेशे से मजदूर है। वह मोहल्ले में ही रहने वाले ठेकदार शानू के साथ में मजदूरी करता है। शानू पर मजदूरी के पैसे बकाया थे। मंगलवार सुबह वह भाई के साथ पैसे मांगने शानू के पास गया था। आरोप है कि शानू ने अपने भाई मुजम्मिल, नसीम व ताहिर के साथ दोनों भाइयों को घेर लिया। दोनों की लाठी-डंडों से पिटाई की। हमले में गुड्डू व उसका भाई गंभीर घायल हो गए। प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने मामले में तहरीर के आधार पर आरोपी चार भाइयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही। ...