रुडकी, जनवरी 1 -- मंगलौर, संवाददाता। मारपीट की दो अलग-अलग घटनाओ में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगला चीना गांव निवासी प्रमोद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह 31 दिसंबर को कंपनी जाने के लिए निकले थे। लिब्बरहेड़ी गांव में रामबीर नाम के व्यक्ति और उसके साथियों ने उन्हें बिना किसी वजह रोका और मारपीट की। दूसरे मामले में राजवीर कॉलोनी ढंडेरा निवासी प्रवेश शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 30 दिसंबर को वह रुड़की से पीरपुरा लौट रहे थे। इस दौरान गांव के सागर और शिब्बू ने बिना किसी कारण गाली-गलौज शुरू कर दी और लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। प्रवेश को गंभीर चोटें आईं, जिनका मेडिकल परीक्षण कराया गया। घटना के समय मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर उनकी जान बचाई। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि दोनों मामलों में आ...